Gwalior Fire News Today : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर में विद्युत सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में भड़की आग से हड़कंप मच गया। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के शर्मा फॉर्म के पास बने 132 केवी लाइन सब स्टेशन की है। दरअसल आग ट्रांसफार्मर पर ओवर लोड होने से निकली चिंगारी से भड़क गई थी। इस अग्निकांड के चलते ट्रांसफार्मर के ऑयल टैंक तक ब्लास्ट हो गए। समय रहते स्थानीय कर्मचारियों ने अग्निकांड की सूचना नगर निगम के फायर ब्रिगेड ऑफिस को दी। आनन फानन में फायर ब्रिगेड की 9 गाडियां मौके पर भेजी गईं। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Gwalior Fire News Today : इससे पहले विभाग ने बिजली सप्लाई बन्द कर दी। ताकि आग को बढ़ने से रोका जा सके। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड के चलते महाराजपुरा, डीडी नगर, मुरार, हजीरा आदि क्षेत्रों की बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। जिसके देर रात तक बहाल होने की संभावना है। वहीं बिजली सब स्टेशन के आसपास सीएनजी पेट्रोल पंप सहित ट्रिपल आईटीएम कॉलेज है। आग अगर भड़कती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान बारिश होने से फायर ब्रिगेड कर्मियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
(ग्वालियर से महेंद्र सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट)