Sarpanch representative killed due to election enmity

Guna News: चुनावी रंजीश के चलते सरपंच प्रतिनिधि की हत्या, आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे किया जाम

चुनावी रंजीश के चलते सरपंच प्रतिनिधि की हत्या, आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे किया जाम Sarpanch representative killed due to election enmity

Edited By :  
Modified Date: May 5, 2023 / 06:27 PM IST
,
Published Date: May 5, 2023 6:27 pm IST

गुना। जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में सोठी गांव में पुरानी चुनावी रंजिश के चलते एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी गई थी। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने आज गुना की सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया। नेशनल हाईवे को जाम करने की कोशिश की गई। कुछ वाहनों की तो छोड़ कर दी गई, बसों के कांच तोड़ दिए गए। इससे पहले गुना के कोतवाली थाने का घेराव भी किया गया। पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मांग पत्र भी दिया गया।

READ MORE:  माफियाओं के हौसले बुलंद, ट्रैक्टर चालक ने SI को एक किलोमीटर तक घसीटा, वीडियो वायरल 

बता दें कि मृतक की हत्या पुरानी चुनावी रंजिश के चलते की गई। लंबे समय से सरपंच पद पर गुर्जर समाज के व्यक्ति का कब्जा चल रहा था, लेकिन इस पर बार मृतक व्यक्ति ने किसी महिला को यहां खड़ा करके चुनाव जीता लिया, जिसके बाद से चुनावी रंजिश चल रही थी। बीते रोज व्यक्ति बरोदिया कला गांव में आयोजित शादी समारोह से लौट रहा था, तभी रास्ते में एबी रोड पर सूकट गांव के कुछ लोगों ने रास्ते में लक्ष्मी नारायण यादव व मोहर सिंह  ग्राम सोठी के रहने वाले दोनों लोगों को रोक लिया, उनके साथ जमकर मारपीट कर दी गई। भीतरी रात्री लक्ष्मी नारायण यादव ने दम तोड़ दिया। सुबह से ही यादव समाज के लोग अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए।

READ MORE: अपने ही दामाद के साथ ऐसी हरकत करती थी सासू मां, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर शख्स ने सुनाई आपबीती 

यादव समाज ने स्थानीय सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया। जय स्तंभ चौराहे पर भी लोगों ने जाम लगा दिया। पुलिस ने इस भारी भीड़ को खदेड़ा, लेकिन इसके बावजूद यह भारी भीड़ नेशनल हाईवे बाईपास चिंताहरण के पास पहुंच गई और यहां पर उन्होंने गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी बस के शीशे तोड़ दिए, स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला, भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंच गया फिलहाल की ताजा जानकारी एसपी राकेश सगर का कहना है कि स्थिति सामान्य है, पुलिस कार्रवाई कर रही है, आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, फिलहाल मामले में आरोपियों का पुलिस रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। IBC24 से नीरज योगी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें