Reported By: Neeraj Yogi
,गुना। Guna Kidnapping News : आरोन की सरस्वती कॉलोनी से 6 माह की दूधमूही मासूम बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा हुआ है। चार लोग दो अलग अलग मोटरसाइकिल से आए थे। बच्ची के दादा बच्ची को गोद में लेकर घर के बाहर टहल रहे थे। चारों बदमाश बच्ची को छिनाकर भाग निकले। परिजनों ने तत्परता के साथ आरोन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने मोर्चा संभाला और पुलिस पार्टियां रवाना की गईं। 05:30 बजे शाम को मासूम बच्ची का अपहरण हुआ था। ककरौआ सरपंच के माध्यम से बच्ची को बरामद किया गया। 11:00 बजे पुलिसकर्मी बच्ची को लेकर आरोन थाने पहुंचे। तब जाकर कहीं परिजनों ने राहत की सांस ली। महज 4 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया था।
थाने के बाहर पुलिसकर्मियों और बाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। सभी की निगाहें इसी घटनाक्रम पर टिकी हुई थी। देर रात्रि तक मामले में खुलासा करने की बात की जाती रही। आरोन पुलिस टीआई ऋतुराज सिंह ने IBC24 को मामले से जुड़ी अहम जानकारी दी। बच्ची को ककरौआ सरपंच के माध्यम से बच्ची को बरामद किया गया है। और सकुशल बच्ची को माता-पिता के हाथों में सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामला फिरौती से जुड़ा हुआ है। पुलिस इस बारे में भी जांच कर रही है। लेकिन आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। और पुलिस जल्द ही इस बारे में आगे का बड़ा खुलासा करेगी।
आरोन थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। जिसने सभी को हैरान करके रख दिया। कि आखिर 6 माह की दूधमुही बच्ची को किडनैप करने के पीछे आखिर असल बजह क्या सिर्फ फिरौती मांगना ही था। या फिर पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला है। इस मामले के आरोपी आखिर कौन है? इन सभी सवालों से फिलहाल पर्दा उठाना अभी बाकी है। 15 घंटे बीत चुके हैं। पुलिस जल्द ही इस बारे में खुलासा कर सकती है। क्योंकि सवाल तो यह भी खड़ा होता है कि फिरौती मांगने के लिए बदमाशो ने 6 साल की बच्ची को ही आखिर क्यों चुना? यह अपने आप में बड़ा सवाल है जिसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है।