मुर्दा को भी नहीं छोड़ा... रात के अंधेरे में श्मशान में शव के साथ तीन तंत्रिकों ने किया ये काम, मंजर देख उड़े परिजनों के होश |Shav ke sath tantra kriya

मुर्दा को भी नहीं छोड़ा… रात के अंधेरे में श्मशान में शव के साथ तीन तंत्रिकों ने किया ये काम, मंजर देख उड़े परिजनों के होश

मुर्दा को भी नहीं छोड़ा... रात के अंधेरे में श्मशान में शव के साथ तीन तंत्रिकों ने किया ये काम Shav ke sath tantra kriya

Edited By :   |  

Reported By: Neeraj Yogi

Modified Date: March 9, 2024 / 04:11 PM IST
,
Published Date: March 9, 2024 4:09 pm IST

गुना। मध्यप्रदेश के गुना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां रात्रि के दौरान गोपालपुरा श्मशान में तीन तंत्रिक मिलकर युवक के शव के सामने चटाई बिचाकर तंत्र क्रियाएं कर रहे थे। मौके पर सिंदूर, चाकू, बाल, तमाम सामग्री से यहां तंत्र क्रिया की जा रही थी। चिता को आग देने के बाद तमाम परिजन और जो नजदीकी थे वह वापस घर जा चुके थे। मृतक की शांति के लिए उसके शौक का सामान रखने जब मृतक का भाई और मृतक का दोस्त शमशान पहुंचा तो देखकर उनके होश उड गए।

Read More: Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल, 70 हजार के पार होने वाला है सोना, यहां देखें ताजा रेट 

बता दें कि जलती चिता के सामने तीन युवक बैठकर तांत्रिक क्रियाएं कर रहे थे। जब दोनों ने उनसे पूछताछ की तो तीनों में से एक तांत्रिक भाग खड़ा हुआ, जबकि दो को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया। गुना की कैंट पुलिस को सूचना दी। कैंट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है। आखिर यह लोग कौन हैं? कहां से आए हैं? और शमशान में इतनी रात्रि को क्या कर रहे थे? क्या वास्तव में यह लोग तांत्रिक हैं? इस तरह के कई सवाल हैं जो पुलिस की जांच का विषय बन चुके हैं। फिलहाल फरियादी की पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ की जा रही है। लेकिन, इस खबर के सामने आने के बाद गुना में हड़कंप का माहौल है।

Read More: 7th Pay Commission: होली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, केंद्र सरकार ने बदल दिया ग्रेच्युटी का नियम, अब मिलेगा ये फायदा 

कहा जा रहा है कि जीते जी तो बड़े हादसे घटित होते हैं, लेकिन यहां तो मरने के बाद डेड बॉडी तक सुरक्षित नहीं है। कुल मिलाकर सुरक्षा के इंतजाम श्मशान में बढ़ाने की बात अब गुना में की जा रही है। यहां पर पहरेदार, सीसीटीवी, कैमरा और लाइट की व्यवस्था होना जरूरी है। आपको बता दें कि गोपालपुर निवासी 29 साल के युवक अश्विनी केवट बीते रोज केदारनाथ गया था। वहां उसने दर्शन किया भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने लगा। इसी दौरान उसे सीने में तेज दर्द उठा और वह अचेत होकर गिर गया। जिसके बाद उसे गुना अस्पताल लाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

Read More: ममता के गढ़ में भाजपा को झटका! बीजेपी सांसद का पार्टी और पद से इस्तीफा 

मृतक के परिजनों ने बीती रात्रि उसका अंतिम संस्कार गोपालपुरा श्मशान में किया। इसके बाद रात्रि 9:00 बजे मृतक युवक अश्विनी का भाई निखिल केवट और उसका दोस्त आकाश रघुवंशी अंतिम संस्कार के बाद शौक का सामान रखने पहुंचे तो वहां चल रही तांत्रिक क्रियओं को देखकर उनके होश उड़ गए। पुलिस ने फिलहाल धारा 297 34 IPC के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। गुना की कैंट पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers