गुना। जिले के चाचौड़ा थाने के दो आरक्षकों द्वारा पैसा लेकर दो व्यक्तियों को छोड़ने का मामला सामने आया है। राजस्थान के बारां जिले के बापचा थाने में दोनों आरक्षक व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत कराई गई है, जिस पर गुना एसपी राकेश सगर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चाचौड़ा के दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया।
फरियादी द्वारा शिकायत में आरोप हैं कि दोनों व्यक्तियों को झूठे केस में फंसा देने की भी धमकी दी गई थी। मामला उजागर होते ही शिकवा शिकायतों का दौर शुरू हुआ। गुना एसपी का कहना मामला अभी जांच में है। जांच तथ्यों के आधार पर जो दोषी होगा उस पर आगे कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, राजस्थाना के बारां जिले के बापचा थाने में चांचौड़ा के टीआई समेत तीन नामजद और 4-5 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण, फिरौती मांगने और एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर राजस्थान सीमा से दो युवकों को पकड़ने और स्मैक के झूठे केस में फंसाने के नाम पर रुपए वसूलने का आरोप है।
बुधवार को बारां पुलिस टीम चांचौड़ा में घटना की जांच करने आई। उस शासकीय आवास पर गई, जहां युवकों को रखा गया था। इधर, गुना एसपी ने भी इस घटना की अलग से जांच शुरू करा दी है। साथ ही, एफआईआर में नामजद दोनों सिपाहियों को लाइन अटैच कर दिया है। IBC24 से नीरज योगी की रिपोर्ट
Amar Singh Suicide Case : अमर ने खुदकुशी के लिए…
4 hours ago