Guna Dog Video: गुना। मध्य प्रदेश के गुना से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। मामला गुना के सुभाष कॉलोनी की बताया जा रहा है। इस वीडियो में कुत्ते के छोटे बच्चे एक युवक के पास इसचाह में आता है कि वो कुछ खाने को देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गुस्साएं युवक ने मासूम से कुत्ते के बच्चे को पहले तो मारा फिर बेरहमी से उठाकर फेंक दिया। इतना ही नहीं इसके बाद युवक ने मासूम को कई बार पैर से कुचल दिया।
Guna Dog Video: इस घटना में मासूम की मौत हो गई। ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई। हालांकि ये वीडियो कब का है इसकी पुष्टी नहीं हुई है। उधर इस मामले में सीएम शिवराज ने संज्ञान लिया है। शिवराज सिंह ने ट्विटर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम के संज्ञान में मामला लाए। सीएम शिवराज ने आरोपी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीएम शिवराज ने लिखा – भयावह घटना है, न्याय सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी, हम बर्बरता के ऐसे कृत्यों की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं, और जिम्मेदार व्यक्ति को परिणाम भुगतने होंगे।
DOG का छोटा बच्चा इतने प्यार से आया शायद यह इंसान बिस्कुट देगा पर इसने दरिंदगी दिखा दी
दर्दनाक वीडियो है गुना मध्यप्रदेश का बताया जा रहा है वीडियो कब की है इसकी पुष्टि नहीं हे pic.twitter.com/x2Gyc66isv— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) December 9, 2023
CM Mohan Yadav News : विदेश यात्रा से लौटे सीएम…
10 hours agoभोपाल गैस त्रासदी: गंभीर रूप से बीमार लोगों को अधिक…
11 hours ago