200 pigs died in Guna district

जिले में हुई 200 सूअरों की मौत, इस बीमारी की जताई आशंका, अलर्ट हुआ गांव

200 pigs died in Guna district : 3 दिनों के अंदर 200 सूअरों की मौत हो चुकी है। इसकी पुष्टि पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक ने की है।

Edited By :   Modified Date:  February 9, 2023 / 07:01 PM IST, Published Date : February 9, 2023/7:01 pm IST

200 pigs died in Guna district : गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 3 दिनों के अंदर 200 सूअरों की मौत हो चुकी है। इसकी पुष्टि पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक ने की है। इतना ही नहीं मृत सूअरों को खुले स्थान पर फेंका गया है। ऐसा माना जा रहा है कि अफ्रीकन स्वाइन फीवर बीमारी फैलने से इन सूअरों की मौत हुई है। यह पूरा मामला जिले के गांव सकतपुरा का है। गांव के सरपंच ने कलेक्टर को आवेदन दिया है।

read more : स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाना पड़ा भारी, भाजपा नेता ने की जमकर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें