Ram Mandir: कल सपने में आए थे राम..आज साक्षात हुई दर्शन, पूरी हुई इस लड़की की सपना, मंदिर पहुंचकर कराया हवन पूजन

कल सपने में आए थे राम..आज साक्षात हुई दर्शन, पूरी हुई इस लड़की की सपना, मंदिर पहुंचकर कराया हवन पूजन! Guna girl dreams of Lord Ram

  •  
  • Publish Date - January 22, 2024 / 05:38 PM IST,
    Updated On - January 22, 2024 / 05:38 PM IST

गुनाः Guna girl dreams of Lord Ram अयोध्या में बन रहे विशाल राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को पूरा किया जिसे लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है. भारत के लोग ही नहीं बल्कि विदेशों में रह रहे भारतीयों के बीच भी आज दीवाली जैसा जश्न देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश भर से कई तरह की तस्वीरें सामने आई तो दूसरी ओर गुना में एक लड़की ने बीती रात्रि में सपना देखा कि उसके सपने में राम आए हैं।

Read More: Ram Mandir Pran Pratishtha: बांग्लादेश में दिखा रामभक्ति का अनोखा नजारा, किया गया भव्य आयोजन, देखें वीडियो 

Guna girl dreams of Lord Ram लड़की हवन पूजन सामग्री लेकर मंदिर में जा बैठी। मंदिर के पुजारी ने उसके स्वप्न की बात सुनकर हवन पूजन पाठ कराया। अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी। इधर यह लड़की भगवान राम के चरणों में जाकर बैठ गई। राम के प्रति आस्था ऐसी कि पुजारी ने जब पूजा अर्चना कराई तब जाकर लड़की ने कहा मुझे बहुत खुशी है। मेरे राम आए हैं।

Read More: Ayodhya Ram Mandir: राम में रमी दुनिया, कोई मिला गले तो किसी के निकले आंसू, सीएम योगी ने ऐसे किया VVIP मेहमानों की स्वागत… 

कल स्वप्न में आए थे आज साक्षात् आए हैं। हालांकि इस लड़की ने सपने की पूरी बात बताने से मना कर दिया। सिर्फ यही कहा कि भगवान राम के प्रति उसकी गहरी आस्था है। आज देश भर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जन-जन में उत्साह है। आने वाले समय में वह अयोध्या जाकर दर्शन करके आएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp