Guna Accident News: गुना में नहीं थम रहे सड़क हादसे.. फिर पलटी सवारी बस, नए साल में यह दूसरा हादसा.. | Guna Accident News

Guna Accident News: गुना में नहीं थम रहे सड़क हादसे.. फिर पलटी सवारी बस, नए साल में यह दूसरा हादसा..

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2024 / 01:20 PM IST
,
Published Date: January 15, 2024 1:19 pm IST

गुना: जिले में बस हादसे है कि थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुना में फिर से एक अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराई और रॉन्ग साइड जाकर पलट गई। हादसा इतना गंभीर था की राय इसी इलाके के लोग बाहर निकल आए उन्होंने बस के ड्राइवर और उसमें मौजूद लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला और फिर उन्हें इलाज के लिए भेजा गया। मौक़े पर बस के टायर फ़टे हुए थे। रोड पर डीजल फैला हुआ था। गनीमत रही की बस में आग नहीं लगी। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

Ram Mandir Latest Images: राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी की अधोनिर्मित श्री राम मंदिर की अद्भुत तस्वीरें.. क्या आपने देखा? यहां करें Click

वही दुर्घटनाग्रस्त वाहन की हालत से फिर एक बार बसों की फिटनेस पर सवाल खड़े होते हैं। सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर गुना जिले में इतने बस हद से होने के बाद यातायात परिवहन विभाग कहां सोया हुआ है। जांच के बावजूद ऐसी बस कैसे संचालित हो रही हैं।

Share Market News: सेंसेक्स 73,288.78 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर.. निफ्टी 22,000 अंक के पार, जानें बाजार का क्या हैं हाल

बता दे कि गुना में क्यों इतनी बस हादसे से हो रहे हैं? हाल ही में तीन बड़े बस हादसे हो चुके हैं। बात दें कि गुना से हर रोज करीब डेढ़ हजार यात्री बसों से यात्रा करते हैं। बस स्टैंड की जगह कई सारे टेंपरेरी स्टैंड बनाए गए हैं। अलग-अलग जगह से यात्रियों को लेने के लिए बसें इधर-उधर दौड़ती हैं। और फिर समय बचाने के फेर में बड़े हादसे सामने आते हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers