GST raid on plywood businessman’s place in Jabalpur : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जिला जबलपुर में प्लाईवुड कारोबारी के ठिकाने पर जीएसटी का छापा पड़ा है। आनंद ग्लास एंड प्लाइवुड स्टोर्स पर जीएसटी की टीम ने दबिश दी है। टैक्स में गड़बड़ियों की शिकायतों के आधार पर ये कार्रवाई हुई है। असिस्टेंट कमिश्नर के नेतृत्व में टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। जीएसटी को लगातार टैक्स गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। स्टेट जीएसटी की एंटी एवेजन ब्यूरो ने ये कार्यवाही की है।
Satta Matka: अंकों पर पैसों का खेल… लगा रहे थे…
4 hours ago