कटनी: GRP Brutality Video मध्यप्रदेश के कटनी से एक दिन दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग महिला और उसके नाबालिग पोते को जीआरपी टीआई एवं स्टाफ बेरहमी पिटाई। इतना भी नहीं, जब टीआई मैडम थक गईं, तब उनके स्टाफ ने हाथ आजमाया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो बुजुर्ग महिला और उसके पोते को पुलिसकर्मी जिस बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं उसको देखकर रूह कांप जायेगी।
GRP Brutality Video मिली जानकारी के अनुसार, घटना कटनी का है। वीडियो वायरल होने के बाद अब इस मामले को लेकर कांग्रेस भी फ्रंट फुट पर आ गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस वीडियो को लेकर राज्यपाल से मिलने की तैयारी कर ली है।
” कटनी की वीभत्स घटना से पूरा मध्य प्रदेश स्तब्ध है। एक दलित मां – बेटे को भाजपा के वर्दी वाले गुंडों ने बंद कमरे में लाठी से पीट पीट कर अर्धमृत कर दिया है। भाजपा के कुशासन में मध्य प्रदेश के दलित भयावह जीवन जीने को मजबूर हैं। अगर मुख्यमंत्री अपने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा नहीं कर सकते तो उन्हे तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। सागर, सतना, नरसिंहपुर, अशोकनगर और अब कटनी की घटना लगातार मोहन यादव की क्षमता और नियत पर सवाल खड़े करती है। क्या हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री किसी भी दलित परिवार को सुरक्षा दे सकते हैं? मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी इस असहनीय दुख और दर्द में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और इन्हें न्याय और सुरक्षा दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ने का आश्वासन देते हैं।”
कटनी की वीभत्स घटना से पूरा मध्य प्रदेश स्तब्ध है। एक दलित माँ – बेटे को भाजपा के वर्दी वाले गुंडों ने बंद कमरे में लाठी से पिट पिट कर अर्धमृत कर दिया है। भाजपा के कुशासन में मध्य प्रदेश के दलित भयावह जीवन जीने को मजबूर हैं। अगर मुख्यमंत्री अपने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा नहीं कर… https://t.co/nB79pT797Y
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 28, 2024
Follow us on your favorite platform:
Sidhi News : गांव के दबंगों ने की युवक की…
5 hours ago