Government will waive tax of Rs 110 crore for bus operators for 3 months

बस ऑपरेटरों को बड़ी राहत, तीन माह का 110 करोड़ रुपए टैक्स माफ करेगी सरकार

तीन माह का 110 करोड़ रुपए टैक्स माफ करेगी सरकार! Government will waive tax of Rs 110 crore for bus operators for 3 months

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: October 5, 2021 11:37 pm IST

भोपाल: परिवहन विभाग ने बस ऑपरेटरों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने बस ऑपरेटरों को तीन माह का रोड टैक्स माफ करने का ऐलान किया है। सरकार बस ऑपरेटरों का लगभग 110 करोड़ रुपए का टैक्स माफ करेगी।

Read More: समलैंगिक है मेरा पति, सोशल मीडिया पर डालता है अश्लील तस्वीरें, शादी के बाद से रहता था दूर-दूर, महिला ने की शिकायत

बता दें कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बस ऑपरेटरों को यह आश्वासन दिया था कि कोरोनाकाल के 3 महीने का टैक्स माफ किया जाएगा। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आश्वासन पर आज सरकार की कैबिनेट की बैठक में मुहर लगा दी गई है।

Read More: ये अठन्नी आपको एक झटके में दिला सकता है लाखों रुपए, जानिए कहां और कैसे बेच सकते हैं दुर्लभ सिक्का?

 
Flowers