DA Arrears Latest News: हो गया तारीखों का ऐलान, इस दिन जारी होगी डीए एरियर की राशि, जानकर झूम उठेंगे सरकारी कर्मचारी |

DA Arrears Latest News: हो गया तारीखों का ऐलान, इस दिन जारी होगी डीए एरियर की राशि, जानकर झूम उठेंगे सरकारी कर्मचारी

हो गया तारीखों का ऐलान, इस दिन जारी होगी डीए एरियर की राशि, Government will Pay Employees Dearness Allowance Arrears in December

:   Modified Date:  November 14, 2024 / 08:40 AM IST, Published Date : November 14, 2024/8:40 am IST

भोपालः Dearness Allowance Arrears in December : महंगाई भत्ते के एरियर राशि का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के एक अच्छी खबर सामने आई है। डीए एरियर का भुगतान चार समान किश्तों में क्रमश: (माह दिसंबर 2024, जनवरी 2025, फरवरी 25 एवं मार्च 2025) में किया जाएगा। दरअसल, दिवाली से पहले मध्यप्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। सरकार ने ऐलान किया था यह महंगाई भत्ता एक जनवरी 2024 से दिया जाएगा। एरियर की राशि 4 समान किश्तों में कर्मचारियों को भुगतान किया जाएगा। अब एरियर की राशि को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। सरकार ने 7.50 लाख कर्मचारियों को 4 समान किस्तों में एरियर देने की प्रोसेस तय कर दी है। एरियर की गणना ‘एरियर केल्कुलेशन शीट’ से की जाएगी। अक्टूबर की किस्त देने की सुविधा जिला कोषालय अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है, जबकि दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक दी जाने वाली किस्तों की सुविधा जल्द उपलब्ध कराई जा रही है। इस संबंध में सरकार ने सभी कोषालय अधिकारियों को एक निर्देश भी जारी किया है।

Read More : Health Tips For Winter: सेहत के लिए पावर बूस्टर है ये चीज, सर्दियों के मौसम में करें इसका सेवन, पास भी नहीं भटकेगी कोई बीमारी

Dearness Allowance Arrears in December आयुक्त कोषालय के निर्देश में कहा गया है कि अक्टूबर में डीए के एरियर का जेनरेशन करने के लिए ‘पे-रोल एरियर केल्कुलेशन’ ( Internal process ) का चयन किया जाएगा। दरअसल, सरकार ने डीए का नगद लाभ अक्टूबर 2024 से दिया है। दिवाली के मद्देनजर अक्टूबर का वेतन 25 से 29 अक्टूबर के बीच ही वितरित कर दिया गया था। वहीं डीए देने की घोषणा सीएम डॉ. मोहन यादव ने 28 अक्टूबर की थी। इसलिए अक्टूबर का एरियर अलग से दिया जा रहा है। वहीं दिसंबर 2024 और जनवरी, फरवरी, मार्च 2025 में समान किस्तों में डीए का 9 महीने का एरियर दिया जाएगा। इसकी प्रोसेस भी समान रहेगी।

Read More : Atithi Shikshak Bharti Latest News: अतिथि शिक्षकों की भर्ती पर बड़ा अपडेट, अब ऐसे होगी नियुक्ति, स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया फैसला 

डीडीओ को सूचित करने के निर्देश

DA Arrears Latest News आयुक्त कोष एवं लेखा ने जिला कोषालय अधिकारियों से कहा है कि एरिसर देने की प्रोसेस की जानकारी अधिनस्थ कोषालय और विभागों में पदस्थ आहरण संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) को दें। ताकि एरियर की गणना और भुगतान में कोई समस्या न आए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp