भोपाल : MP Mantralaya Fire News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मंत्रालय वल्लभा भवन में आज सुबह अचानक आग लग गई। वल्लभ भवन की 1, 4, 5 और 6वीं मंजिल पर लगी है। आगजनी की इस घटना के बाद कई जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। जिसके बाद आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम, सेना के जवान और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
MP Mantralaya Fire News: मंत्रालय भवन में आग लगने की खबर मिलने के बाद CLP लीडर उमंग सिंघार और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी वल्लभ भवन पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए CLP लीडर उमंग सिंघार ने कहा कि, 18 साल से आग लग रही है। सरकार डिजिटल डाटा क्यों नहीं बनवाती है। सरकार खुद आग लगवाती है।
MP Mantralaya Fire News: बता दें कि, पांचवी मंजिल पर मंत्री प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, नरेंद्र शिवाजी पटेल का ऑफिस है। सूत्रों के मुताबिक गृह विभाग के एक चेंबर में आग लगने की वजह से पांचवी मंजिल में आग पहुंची है।