भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना काल में सरकार का फोकस अब आर्थिक सेहत सुधारने पर है। इसके लिए सरकार ने अलग-अलग विभागों को राजस्व वसूली के लिए टारगेट देना शुरू कर दिया है। सरकार ने वाणिज्य कर के बाद सबसे बड़ा टारगेट परिवहन विभाग को दिया है।
कोरोना काल में वाहनों के पंजीयन, परिवहन से टेक्स वसूली पर पड़े असर के बाद अब सरकार ने इस विभाग को साढ़े तीन हजार करोड़ का टारगेट दिया है। इसके लिए परिवहन विभाग ने सभी जिलों को निर्देशित किया है। इसका असर आम जनता पर चालानी कार्रवाई के रूप में हो सकता है, लेकिन परिवहन विभाग ने सभी जिलों में निर्देश दिए हैं कि जनता पर बिना बोझ डाले टारगेट को पूरा किया जाए। ऐसे इस टारगेट को पूरा करना भी एक बड़ी चुनौती है।
मप्र के पेंच बाघ अभयारण्य में बाघ का चार महीने…
9 hours ago