Special Train on Rakhi : भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा राखी पर्व के अवसर पर यात्रियों को सुविधा दी जाएगी। भोपाल रेल मंडल ने रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के बीच 12 रक्षाबंधन स्पेशल गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है।
गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 5 अगस्त एवं 12 अगस्त (शुक्रवार) को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रात 10.15 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 6 अगस्त एवं 13 अगस्त (शनिवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान करेगी।
इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 श्यनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार एवं 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।
Special Train on Rakhi : गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 7 अगस्त और 14 अगस्त (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 7.20 बजे रीवा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 8 अगस्त एवं 15 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 4.20 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में कोच कम्पोजिशन 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।
Special Train on Rakhi : गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 अगस्त एवं 16 अगस्त (मंगलवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान करेगी। और सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 10 अगस्त एवं 17 अगस्त (बुधवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे प्रस्थान करेंगी और सुबह 7.20 बजे रीवा पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे।