भोपालः Good News For Farmer मध्यप्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। मोहन कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। सरकार ने किसानों की लोन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सहकारी साख समितियां को एक महीने का समय दिया है।
Good News For Farmer बैठक के बाद फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि अमरवाड़ा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री को सभी मंत्रियों ने बधाई दी है। गुरु पूर्णिमा उत्सव के दिन कुलपति को कुल गुरु कहे जाने की घोषणा की गई है। शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी और गुरु के बीच में हार्मोनी बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई है हार्मोनी नहीं होने की वजह से अराजकता कई बार देखने के लिए मिलती है। राजस्व का अभियान शुरू हो गया है। सीमांकन बंटवारे को लेकर प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है,मुख्यमंत्री की तरफ से निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि जो हमारी सहकारी साख समितियां होती है जो एक साल के लिए किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज पर पैसा देती है जिसकी तारीख हमने एक महीने और बढ़ा दी है। जिसमें शासन को लगभग 10 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। जिससे किसानों को इससे राहत मिलेगी।