विनोद वाधवा, रतलाम:
Smuggling Of Gold: रतलाम में दो युवकों से 13 किलो सोना मिलने का मामला सामने आया है। 8 करोड़ रुपए का सोना और तीन विदेशी मुद्रा मिलने के मामले में आज जांच तेज हो गई है। इस मामले को पुलिस ने आज जांच करने कस्टम विभाग और डायरेक्टर आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारी GST और आयकर को मामला सौंपा जिसपर सभी अधिकारी रतलाम पहुंचे हैं। पुलिस मामले में इनकम टैक्स और जीएसटी को पहले ही सूचित कर चुकी है।
दरअसल यह पूरी घटना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। शनिवार सुबह पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो युवकों से 13 किलो से जिसकी कीमत 8 करोड रुपए से अधिक है सोना जब्त किया था। यह गोल्ड मुंबई से ट्रेन के द्वारा रतलाम लाया गया था और यहां इस गोल्ड की डिलीवरी होनी थी । करीब 80 से ज्यादा बक्सों में यह गोल्ड रखा गया था जिसमें कई व्यापारियों के भी नाम सामने आए है।
Smuggling Of Gold:
पुलिस ने पकड़े गए युवकों से जब पूछताछ की तो वह गोल्ड के दस्तावेज पेश नहीं कर पाए जबकि कुछ गोल्ड के बिल पुलिस को मिले हैं। सबसे अहम बात ये कि, पुलिस को युवको के पास इस सोने के साथ एक जीपीएस ट्रैकर और तीन विदेशी मुद्राएं भी मिली है जिसमें दिरम, रियाद और डॉलर शामिल है । जिसने इस मामले को और ज्यादा पेचीदा बना दिया है।
Power Cut In Bhopal: आज राजधानी में 7 घंटे गुल…
6 hours agoFace To Face MP : गोधरा की नई चिंगारी.. ‘साबरमती’…
14 hours ago