इंदौर। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा है कि निवेश में उत्साह इतना कि हम सो नहीं पा रहे, मध्यप्रदेश के सौभाग्य का सूर्योदय हुआ है। अब मध्यप्रदेश 550 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा।
बता दें कि इंदौर जारी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा और अंतिम दिन है, पहले दिन शासन और कंपनियों से करार हुए हैं। अदानी समूह 80 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा। आज भी सीएम शिवराज सिंह चौहान उद्योगपतियों से 121 चर्चा करेंगे।
read more: UP: दो गुटों में खूब चली गोलियां, एक-एक कर बिछ गईं तीन लाशें, इलाकें में दहशत
इंदौर में आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा भी है, वे डीएवीवी के जी20 कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में भी शामिल होंगे, जिसके बाद वे शाम 5:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Follow us on your favorite platform: