Global Investors Summit 2023: CM met Managing Director of JSWCement

Global Investors Summit 2023! स्वच्छता और कार्य के बेहतर वातावरण से प्रदेश ‘ब्रांड’ के रूप में हुआ स्थापित, दूसरे सत्र में सीएम ने JSWCement के प्रबंध निदेशक से की भेंट

Global Investors Summit 2023 : इस समिट में आए हुए निवेशकों ने प्रदेश और साथ ही सीएम शिवराज सिंह की जमकर तारीफ की।

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2023 / 05:26 PM IST
,
Published Date: January 11, 2023 5:22 pm IST

Global Investors Summit 2023 : इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी में दो दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर समिट का शुभारंभ 11 जनवरी यानि आज सुबह 10:30 बजे हो चुका है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। पहले दिन दोपहर 2 बजे से 5 समानांतर सत्र होंगे। इंदौर में 11 एवं 12 जनवरी को होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर समिट में विभिन्न विषय पर 19 समानांतर सत्र होंगे। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में इन सत्रों में 20 देशों के निवेशक शामिल हुए है।

read more : Cabinet Meeting: किसानों समेत इन लोगों के लिए सरकार का एक और बड़ा फैसला, 3 सहकारी समितियों का होगा गठन 

 

Global Investors Summit 2023 : इस ग्लोबर इनवेस्टर समिट में एग्रीकल्चर, फूड एण्ड डेयरी प्रोसेसिंग, फार्मास्युटिकल और हेल्थ केयर, नेचुरल गैस एण्ड पेट्रो केमिकल्स सेक्टर में अवसर, रिन्यूवल एनर्जी विषय पर होंगे। और तो और दुनिया भर के बिजनेसमैनों ने इस समिट में हिस्सा लिया है और प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। सीएम ने कहा कि देश में आई.टी. का अगला डेस्टीनेशन इंदौर होगा। स्वच्छता और कार्य के बेहतर वातावरण को हमने ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। उद्योग और निवेश की सुगम प्रक्रियाएं, सहयोगी और उत्साहवर्धक व्यवहार और बेहतर कनेक्टिविटी और पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर सभी क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रदेश को उपयुक्त बनाता है।

read more : Global Investors Summit 2023 “मैं प्रदेश का CM ही नहीं CEO भी हूं”, मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों के लिए कही ये बात 

 

Global Investors Summit 2023 : सीएम शिवराज सिंह ने इंदौर में चल रहे दो दिवसीय ग्लोबर इनवेस्टर समिट के दूसरे सत्र में कनाडा के उच्चायुक्त श्री कैमरन मैके, काउंसल जनरल डाइड्राह केली और कनाडा के प्रतिनिधियों ने पत्रदाताओं के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इतना ही नहीं सीएम ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल से भेंट कर प्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।

read more : भाजपा का कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला, अरुण साव बोले- केवल 4 हजार करोड़ का निवेश, 3 हजार को मिला रोजगार 

 

Global Investors Summit 2023 : वहीं इस समिट में आए हुए निवेशकों ने प्रदेश और साथ ही सीएम शिवराज सिंह की जमकर तारीफ की। निवेशकों ने कहा कि इस प्रदेश ने काफी कम समय में विकास की रफ्तार को तेज किया है। एक दौर था जब देश में इसी राज्य को बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन आज इस प्रदेश ने इतनी तरक्की की है कि बीमारी तो बहुत दूर की बात है सबसे पहले उसका इजाफ प्रदेश में तैयार कर लिया जाता है। वह दिन दूर नहीं जब देश में यह राज्य अपने विकास से पूरी दुनिया में नाम रोशन करेगा। निवेशकों ने कहा कि हम आतुर है कि अपने उद्योगों को बढाकर प्रदेश के विकास की रफ्तार को और तेज करें। पीएम मोदी से लेकर सीएम शिवराज सिंह ने जो काम किए वह तारीफे काबिल है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें