जिला न्यायालय में मच गया हड़कंप, जब युवतियों ने एडवोकेट को जूते-चप्पलों से पीटा, जानिए वजह |girls beat the advocate with shoes and slippers in court Premises

जिला न्यायालय में मच गया हड़कंप, जब युवतियों ने एडवोकेट को जूते-चप्पलों से पीटा, जानिए वजह

युवतियों ने एडवोकेट को जूते- चप्पलों से पीटा! girls beat the advocate with shoes and slippers in court Premises

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: August 27, 2021 11:40 pm IST

विदिशा: जिला न्यायालय परिसर के अंदर एक शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। एडवोकेट भागचंद अहिरवार को कुछ युवतियों एवं उनके साथी दीपक कुमार जैन ने परिसर के अंदर ही जूते- चप्पलों से जमकर पीटाई की। वहां मौजूद लोगों ने मामले का वीडियो भी बना लिया।

Read More: आशीर्वाद यात्रा की अनुमति रद्द नहीं हुई तो कांग्रेस शहर में निकालवाएगी जन्माष्टमी का जुलूस और धार्मिक आयोजन भी करवाएगी

एडवोकेट भागचंद अहिरवार एवं दीपक कुमार जैन में वर्ष 2014 से विभिन्न प्रकरणों में विवाद चल रहा है। आज भी दोनों एक-दूसरे के खिलाफ पेशी में शामिल होने आए थे। सिविल लाइन थाना में मामले की शिकायत की गई है। वहीं बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि वो पिटाई करने वाले दीपक जैन एवं उनके परिवार की किसी भी प्रकार की पैरवी नहीं करेंगे, न ही उन्हें कोर्ट परिसर में प्रवेश करने देंगे।

Read More: पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह के फुफेरे भाई की हत्या, फार्म हाउस के कमरे में खून से लथपथ मिली लाश

 
Flowers