भिंड: Girlfriend’s Father Deadly Attack शहर के गोविंद नगर इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल पिता पर जानलेवा हमला होने के बाद बेटा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लेकिन मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो खुदकुशी का कुछ और ही कारण सामने आया है। हलांकि मृतक के पिता ने पड़ोसी युवक पर हमले का अरोप लगाया। लेकिन मामला घायल शख्स के बेटे और पड़ोसी युवती के बीच प्रेम प्रसंग का सामने आया। फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Girlfriend’s Father Deadly Attack दरअसल, भिंड के गोविंद नगर में रहने वाले राहुल गुप्ता का प्रेम प्रसंग पिछले कई सालों से पड़ोस में रहने वाले विवाहिता से चल रहा था। प्रेमिका की शादी होने के बाद प्रेमी लगातार उसको प्रताड़ित करता था, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। दो दिन पहले प्रेमी ने प्रेमिका की ससुराल में जाकर उसके साथ मारपीट कर दी, जिसकी जानकारी प्रेमिका के पिता रविन्द्र भदौरिया को लगी तो वाे शुक्रवार की दोपहर प्रेमी राहुल के घर जा पहुंचा।
Read More: सूर्यग्रहण का काउंटडाउन शुरू.. जानें कहां-कब लगेगा सूतक, ये काम करना पड़ सकता है भारी
लेकिन इस दौरान बेटी का प्रेमी घर पर नहीं मिला, ताे गुस्साएं प्रेमिका के पिता ने प्रेमी के परिजनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस घटना में राहुल का पिता के सिर में कुल्हाड़ी लगने से बुरी तरह घायल हो गया। बेटा ने अपने पिता को मृत जानकर दुखी हो गया। लड़का पिता के साथ हुए हादसे को स्वयं को दोषी मान बैठा। इसके बाद राहुल ने घर के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया। इसके बाद राहुल ने कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर ली।
इसके बाद मृतक राहुल का पिता रामदास खून से लथपथ हालत में सीधे थाने पहुंचा और उसने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस सीधे राहुल के घर पहुंची और शव को फंदे से उतारा और जांच शुरू करते हुए शव का पीएम हाउस में रखवाया। इसके साथ ही पुलिस ने पीड़ित रामदास की शिकायत पर आरोपी रविंद्र सिंह भदौरिया व अन्य के खिलाफ मुकदमा दायिर कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक राहुल की प्रेमिका व उसकी मां को कोतवाली लेकर आई। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
CM Dr. Mohan Yadav on Yuva Diwas : प्रदेश में…
3 hours agoहिमांशु की मौत के मामले में बड़ा अपडेट.. MP ATS…
5 hours ago