Girlfriend Murderd Boyfriend in indore

Indore News: प्रेमी को मिला प्यार का ऐसा अंजाम, युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर आशिक के साथ किया ऐसा कांड, जानकर दहल जाएगा दिल

प्रेमी को मिला प्यार का ऐसा अंजाम, युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर आशिक के साथ किया ऐसा कांड, जानकर दहल जाएगा दिल

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2023 / 03:03 PM IST
,
Published Date: July 26, 2023 3:03 pm IST

इंदौर:- Girlfriend Murderd Boyfriend in indore मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां दोस्त की गर्लफ्रैंड ने अपने साथियों के साथ मिलकर शख्स को मौत उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृत शख्स पूर्व बीजेपी विधायक गौतम टेटवाल का भतीजा है। पूरा मामला इंदौर के विजयनगर थानाक्षेत्र का है।

Anuppur News: जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच छीड़ा खूनी संघर्ष, धारदार हथियार चलने से दोनों गुटों के सदस्य बुरी तरह हुए घायल

Girlfriend Murderd Boyfriend in indore मिली जानकारी के मुताबिक घटना विजय नगर थाना क्षेत्र के मेघदूत गार्डन के सामने की है जहां मोनू उर्फ प्रभात अपने साथियों के साथ मंगलवार रात 3:00 बजे उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए निकला था । तभी बाइक पर सवार दो युवकों के साथ तान्या नाम की युवती ने कार्रवाई और उसमें बैठे विशाल से हाथ मिलाया इतनी देर में पीछे बैठे अन्य दो युवकों ने कार के अंदर बैठे पहले रचित पर हमला किया जब रचित पीछे की तरफ हटा दो ड्राइवर सीट पर बैठे मोनू पर चाकू से हमला किया जो कि चाकू सीधे उसके सीने पर जा लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।

Bhopal News: कमलनाथ के घोषणाओं पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, किसानों को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Girlfriend Murderd Boyfriend in indore

Girlfriend Murderd Boyfriend in indore घटना को अंजाम देने के बाद कार के अंदर बैठे टीटू विशाल और रचित और युवती तानिया एक्टिवा पर बैठकर फरार हो गए । पुलिस मामले की जांच में जुटी है मर्डर क्यों किया गया इसके पीछे का कारण क्या है इसकी जांच की जा रही है । टीटू और मोनू दोस्त थे और तानिया टीटू की गर्ल फ्रेंड है । घटना के मौके से सभी आरोपी फरार हो गए है ।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

 
Flowers