Girl sets herself on fire outside boyfriend's house, lover suicide in Katani

Boyfriend के घर के बाहर युवती ने खुद को लगाई आग, इधर एक और प्रेमी जोड़े ने दी जान

lovers couple Suicide:  एक जोड़े ने खुदकुशी कर ली, दोनों की लाश पुलिस ने अलग-अलग जगहों से बरामद की है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: April 29, 2022 1:00 pm IST

ग्वालियर। lovers couple Suicide:  मध्यप्रदेश के दो जिले में दो प्रेमी जोड़े ने पयार में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। एक जोड़े ने खुदकुशी कर ली, दोनों की लाश पुलिस ने अलग-अलग जगहों से बरामद की है। वहीं एक अन्य मामले में युवती ने प्रे​मी के घर के सामने खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  हाईकोर्ट ने रेडी-टू-ईट वितरण के लिए भूपेश सरकार के फैसले का ठहराया सही, 287 याचिकाएं खा​रिज

ग्वालियर के मुरार थाना इलाके में प्रेमिका ने प्रेमी के घर के बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया। युवती की इस हरतक से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने बीच-बचाव कर युवती को बचाया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है ​कि दो दिन पहले ही युवक की सगाई हुई थी इससे दुखी युवती ने आत्महत्या की कोशिश की है। गंभीर रूप से झुलसे युवती को बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां छात्रा की हालत नाजुक बनी है।

यह भी पढ़ें:दो गज जमीन भी नसीब नहीं हो रही लावारिश लाशों को, आलम ये है कि शव दफन करने के दौरान बाहर आ जाते हैं अवशेष

lovers couple Suicide:   इधर कटनी में एक प्रेमी जोड़े ने जान दे दी। पुलिस ने दोनों की लाश अलग-अलग जगहों से बरामद की है। पुलिस ने युवक की लाश लाइन ट्रेके के पास से बरामद की, जबकि युवती की लाश युवक के घर में फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिला। आधारकाप इलाके में हुए इस घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों के शव को पीएम के अस्पताल भेज दिया है। केस दर्ज कर मामले की विवचेना।

यह भी पढ़ें: रोजगार को बढ़ावा देने सरकार लागू करने जा रही ‘स्टार्टअप पॉलिसी 2022’, छोटे-छोटे व्यवसाय को मिलेगा प्रोत्सहान