Reported By: Nasir Gouri
,ग्वालियरः Fake TTE in Patalkot Express मध्यप्रदेश के ग्वालियर से झांसी आ रही पातालकोट एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से पैसों की उगाही करने वाले एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह बिना टिकट यात्रियों को चेक कर जुर्माना वसूल रही थी। टीटीई के वेशभूषा के ऊपर पिंक कलर का जैकेट पहने होने पर वहां कुछ यात्रियों को संदेह हुआ। इसके बाद आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद आरपीएफ की टीम वहां पहुंची और उस महिला डबरा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। इसके बाद उस महिला को झांसी लाया गया। फर्जी टीटीई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Fake TTE in Patalkot Express मिली जानकारी के अनुसार पातालकोट एक्सप्रेस ग्वालियर से झांसी आ रही थी। इसी दौरान 22 साल की एक युवती टीटीई के वेशभूषा में जनरल कोच में घुस गई। यहां वह बिना टिकट यात्रियों को चेक कर जुर्माना वसूल रही थी। टीटीई के वेशभूषा के ऊपर पिंक कलर का जैकेट पहने होने पर वहां कुछ यात्रियों को संदेह हुआ। यहां यात्रियों ने लेडी टीटीई से उसका आईडी मांगा, तो वह बातें बनाने लगी। जब उससे पूछा कि वह कौन से जोन में पदस्थ है, तो उसका कहना था कि वह एमपी की टीटीई है। इसके बाद यात्रियों ने उसके मजे लेने शुरू कर दिए और रेलवे को लेकर सवाल पूछे, जिनके जवाब नहीं दे सकी है।
युवती यात्रियों को बिन टिकट पकड़ने पर उनसे तो जुर्माना मांग रही थी, लेकिन रसीद नहीं बना रही थी। इसके बाद जब ट्रेन जब डबरा पहुंची, तो यात्रियों ने मामले की जानकारी आरपीएफ को दी। जिसके बाद आरपीएफ की महिला आरक्षक लेडी टीटीई को अपने साथ लेकर झांसी पहुंची। डबरा स्टेशन से भेजे गई सूचना पर फर्जी महिला टीटीई को प्लेटफार्म पर सीटीआई राजेन्द्र कुमार और महिला आरपीएफ कर्मी उमा सिंह ने उतारकर आरपीएफ स्टेशन पोस्ट ले गई। फिलहाल आरपीएफ ने झांसी स्टेशन पर फर्जी लेडी टीटीई को उतार कर मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
11 hours ago