Girl becomes Fake TTE in Patalkot Express, arrested in Jhansi

Fake TTE in Patalkot Express: टीटीई बनकर पैसे ऐंठ रही थी युवती, यात्रियों ने पूछा पोस्टिंग जोन तो छिपाने लगी मुंह, कुछ ही देर में पहुंच गई सलाखों के पीछे

टीटीई बनकर पैसे ऐंठ रही थी युवती, यात्रियों ने पूछा पोस्टिंग जोन तो उड़ गए होश, Girl becomes fake TTE in Patalkot Express, arrested in Jhansi

Edited By :   |  

Reported By: Nasir Gouri

Modified Date: August 26, 2024 / 12:33 PM IST
,
Published Date: August 26, 2024 12:31 pm IST

ग्वालियरः Fake TTE in Patalkot Express मध्यप्रदेश के ग्वालियर से झांसी आ रही पातालकोट एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से पैसों की उगाही करने वाले एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह बिना टिकट यात्रियों को चेक कर जुर्माना वसूल रही थी। टीटीई के वेशभूषा के ऊपर पिंक कलर का जैकेट पहने होने पर वहां कुछ यात्रियों को संदेह हुआ। इसके बाद आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद आरपीएफ की टीम वहां पहुंची और उस महिला डबरा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। इसके बाद उस महिला को झांसी लाया गया। फर्जी टीटीई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : Today News Live Update 26 August 2024: BJP ने वापस ली 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, आज ही सुबह घोषित किए थे 44 नाम, जानें क्या है कारण

Fake TTE in Patalkot Express मिली जानकारी के अनुसार पातालकोट एक्सप्रेस ग्वालियर से झांसी आ रही थी। इसी दौरान 22 साल की एक युवती टीटीई के वेशभूषा में जनरल कोच में घुस गई। यहां वह बिना टिकट यात्रियों को चेक कर जुर्माना वसूल रही थी। टीटीई के वेशभूषा के ऊपर पिंक कलर का जैकेट पहने होने पर वहां कुछ यात्रियों को संदेह हुआ। यहां यात्रियों ने लेडी टीटीई से उसका आईडी मांगा, तो वह बातें बनाने लगी। जब उससे पूछा कि वह कौन से जोन में पदस्थ है, तो उसका कहना था कि वह एमपी की टीटीई है। इसके बाद यात्रियों ने उसके मजे लेने शुरू कर दिए और रेलवे को लेकर सवाल पूछे, जिनके जवाब नहीं दे सकी है।

Read More : Jammu-Kashmir Election 2024 : सुबह जारी हुई भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट, दोपहर को पार्टी ने अचानक ले लिया वापस, सामने आई ये बड़ी वजह 

रसीद नहीं दे रही थी युवती

युवती यात्रियों को बिन टिकट पकड़ने पर उनसे तो जुर्माना मांग रही थी, लेकिन रसीद नहीं बना रही थी। इसके बाद जब ट्रेन जब डबरा पहुंची, तो यात्रियों ने मामले की जानकारी आरपीएफ को दी। जिसके बाद आरपीएफ की महिला आरक्षक लेडी टीटीई को अपने साथ लेकर झांसी पहुंची। डबरा स्टेशन से भेजे गई सूचना पर फर्जी महिला टीटीई को प्लेटफार्म पर सीटीआई राजेन्द्र कुमार और महिला आरपीएफ कर्मी उमा सिंह ने उतारकर आरपीएफ स्टेशन पोस्ट ले गई। फिलहाल आरपीएफ ने झांसी स्टेशन पर फर्जी लेडी टीटीई को उतार कर मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers