वाहनों के लिए चॉइस नंबर लेना बना स्टेटस सिंबल, तय कीमत से ज्यादा रकम देने को तैयार लोग |Getting the choice number for vehicles became a status symbol

वाहनों के लिए चॉइस नंबर लेना बना स्टेटस सिंबल, तय कीमत से ज्यादा रकम देने को तैयार लोग

वाहनों के लिए चॉइस नंबर लेना बना स्टेटस सिंबल! Getting the choice number for vehicles became a status symbol

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: August 29, 2021 11:43 pm IST

जबलपुर: गाड़ियों के लिए मनपसंद नंबर लेना अब स्टेटस सिंबल बन गया है। यही वजह है कि दो पहिया हो या फिर चार पहिया, वाहन मालिक कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है। बता दें कि इसीलिए परिवहन विभाग ने चॉइस वाले नंबरों के लिए बोली और नीलामी जैसी प्रक्रिया की शर्तें लागू की हैं। जन्म की तारीख से लेकर जन्म के साल से जुड़े नंबरों के लिए युवा वर्ग खासी दिलचस्पी दिखा रहा है।

Read More: ऐसा भी क्या गुनाह कर दिया? युवक को बेल्ट से बेरहमी से पीटा, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल

परिवहन विभाग के मुताबिक चॉइस पर आधारित नंबरों के लिए शासन ने पांच से 7 हज़ार का शुल्क निर्धारित किया है, जबकि नीलामी के जरिए कम से कम 15 हजार की बोली लगाना जरूरी है। सरकार ने इसे अब कमाई का जरिया बना लिया है। मनपसंद नंबरों के लिए युवाओं में क्रेज़ इस कदर बढ़ गया है कि वे अपनी बाइक के लिए जमकर बोली लगा रहे हैं। मनमाफिक नंबरों के लिए लोग निर्धारित राशि से भी लोग ज्यादा रकम खर्च करने तैयार हैं।

Read More: ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद किनके चेहरे पर चमक ज्यादा दिखाई दी अंदाजा लगाया जा सकता है’ रमन सिंह के इस बयान पर कांग्रेस का पलटवार

 
Flowers