seat in the train to go home on Rakshabandhan:भोपाल : रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर रेल प्रशासन ने लिए बड़ा फैसला, त्योहारी सीजन के चलते ट्रेनों की स्थिति वेटिंग की अधिकतम सीमा बढ़कर अब नो रूम तक पहुंच गई है. यह स्थिति एक दर्जन से अधिक ट्रेनों की है. जिसको देखते हुए भोपाल रेल मंडल ने यात्रियों को राहत पहुंचने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। पहली राहत तो ये कि अब लंबी वेटिंग को आरएसी तक लाने के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे, मतलब अब 12 से अधिक ट्रेनों में कम से कम चार अतिरिक्त कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही इसके अलावा 12 स्टेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा ,ताकि सफर के दौरान यात्रियों को परेशान न होना पड़े।
गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 05 अगस्त और 12 अगस्त (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे प्रस्थान कर, सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। –
गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 06 अगस्त और 13 अगस्त (शनिवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर,सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 07 अगस्त और 14.अगस्त(रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे प्रस्थान कर, सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 08 और 15 अगस्त (सोमवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 अगस्त और 16 अगस्त (मंगलवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर, सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 10 और 17 अगस्त (बुधवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे प्रस्थान कर सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
मप्र : सीमेंट के ‘बल्कर’ में छिपाकर ले जाई जा…
11 hours ago