Gau Taskari in MP: गौ-तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौवंश से भरी पिकअप को किया जब्त
Gau Taskari in MP: गौ-तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौवंश से भरी पिकअप को किया जब्त
Edited By
:
Dageshwar Dewangan
Modified Date:
January 10, 2025 / 11:38 AM IST
,
Published Date:
January 10, 2025 11:38 am IST
Gau Taskari in MP | IBC24
खंडवा: Gau Taskari in MP मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस की टीम ने गौवंश से भरी एक पिकअप को पकड़ी है। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में 7 गौवंश को भरा हुआ था। इसी दौरान पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है।
Read More: Mungeli Kusum Plant Accident Update: कुसुम प्लांट में 18 घंटे से ज्यादा समय से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, एक की मौत, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका
Gau Taskari in MP मिली जानकारी के अनुसार, मामला खालवा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पुलिस को लगातार यहां पर गौवंश की तस्करी की सूचना मिल रही थी और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। पुलिस ने पिकअप से 7 गौवंश को बरामद की है।
Read More: Shivraj Singh Chauhan Durg Visit: आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, हितग्राहियों को सौंपेंगे खुशियों की चाबी
सबसे बड़ी बात ये है कि छोटी सी पिकअप में 7 गौवंश को ठुस ठुसकर भरा गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ पशु क्रुरता के तहत कार्रवाई की है।
खंडवा जिले में गौवंश तस्करी की घटना कब हुई?
यह घटना मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने एक पिकअप वाहन में भरे गए 7 गौवंश को पकड़ा। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई।
पुलिस ने गौवंश तस्करी के मामले में क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने तस्करी में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज किया है।
पिकअप वाहन में कितने गौवंश को भरा गया था?
पिकअप वाहन में 7 गौवंश को ठूस-ठूसकर भरा गया था, जो एक छोटी सी पिकअप में अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे।
गौवंश तस्करी से संबंधित शिकायतें खंडवा में कब से मिल रही थीं?
पुलिस को खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र में गौवंश तस्करी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
मध्यप्रदेश में गौवंश तस्करी पर क्या कार्रवाई की जा रही है?
मध्यप्रदेश में गौवंश तस्करी के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस तस्करी में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ पशु क्रूरता कानून के तहत सख्त कार्रवाई करती है, जैसा कि इस मामले में किया गया है।