The girl started falling in love with the uncle of twice her age

Girl falls in love with uncle: 23 की लड़की को हुआ 50 साल के फूफा से प्यार, मां बन रही थी बाधा तो कर गई बड़ा कांड

Girl falling in love with uncle: 23 की लड़की को हुआ 50 साल के फूफा से प्यार, मां बन रही थी बाधा तो कर गई बड़ा कांड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: August 31, 2022 11:40 am IST

Girl falling in love with uncle: अनूपपुर। 31 अगस्त 2022। एमपी के अनूपपुर में एक लड़की ने अपने ही फूफा के साथ मिलकर अपनी मां की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को जो बात पता चला वह काफी हैरान करने वाला था। दरअसल, पुलिस को पता चला कि मृतिका की बेटी के दोगुनी उम्र के फूफा के साथ प्रेम संबंध थे। मां इस प्रेम संबंध के खिलाफ थी जिसके चलते बेटी ने अपने प्रेमी फूफा के साथ मां की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया।     >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read More:  आठ सालों से दिव्यांग के साथ घर में ऐसा काम करती रही भाजपा से निष्कासित नेता, अब पहुंची सलाखों के पीछे

बता दें कि भालूमाड़ा थाना के अंतर्गत 21 अगस्त 2022 को जंगल में 45 वर्षीय मंजू विश्वकर्मा की लाश मिलने की सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दी थी। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की, बताया जा रहा है कि मृतिका की 23 साल की बेटी विनीता विश्वकर्मा ने हत्या से पहले ही अपनी मां के गुम हो जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। दूसरे दिन महिला का शव कुसियरा के जंगल में मिला, पुलिस ने मृतिका की बेटी से पूछताछ की तो उस पर शक गहरा गया था।

read More:  आज से बंद रहेंगी मांस की दुकानें, खुली मिलने पर निरस्त होगा लाइसेंस …जानें

Girl falling in love with uncle: लड़की को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया और सख्ती से पूछताछ की गई तो सारा मामला खुलकर सबके सामने आ गया, पुलिस को पता चला कि विनीता विश्वकर्मा अपनी से दोगुनी उम्र के फूफा 50 साल के लाल बहादुर के बीच प्रेम संबंध हैं। दोनों ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया।

इसके पहले झाड़-फूंक के बहाने मंजू विश्वकर्मा को कुशियारा मरघटी के जंगल में ले जाया गया और बाका (चापड़) से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। दोनों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers