Free engineering studies in Rajiv Gandhi Technological University

इस विश्वविद्यालय में होगी इंजीनियरिंग की निशुल्क पढ़ाई, फार्मेसी समेत अन्य कोर्स की डिग्री ले सकेंगे छात्र, Corona से अनाथ हुए छात्रों के लिए पहल

इस विश्वविद्यालय में होगी इंजीनियरिंग की निशुल्क पढ़ाईः Free engineering studies in Rajiv Gandhi Technological University

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : January 21, 2022/4:09 pm IST

भोपालः Free engineering studies in Rajiv Gandhi Technological University राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कोरोना से अनाथ हुए छात्रों को निशुल्क इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराएगा। इसमें वर्तमान सत्र में पढ़ाई कर रहे छात्रों की फीस माफ होगी। साथ ही अगले सत्र से इन छात्रों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में रखकर 10 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण दिया जाएगा।

Read more : शादी समारोह के लिए अब लेनी होगी अनुमति, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश 

Free engineering studies in Rajiv Gandhi Technological University अगले सत्र से ऐसे छात्र तकनीकी शिक्षा विभाग में आवेदन देकर निशुल्क फार्मेसी, इंजीनियरिंग या अन्य कोर्स की डिग्री ले सकेंगे। इस संबंध में RGPV ने तकनीकी शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा था, जिसकी अनुमति मिल गई है। फिलहाल विश्वविद्यालय जिला प्रशासन से ऐसे छात्रों की सूची जुटा रहा है, ताकि उन्हें जल्द ही लाभ दिया जा सके।