Fraud of lakhs of rupees in Telegram app : ग्वालियर। ग्वालियर में एक व्यवसायी को टेलीग्राम एप पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ठगों ने 6.25 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने व्यवसायी को होटल का प्रचार-प्रसार करने के नाम पर ग्रुप से जोड़ा और होटल की लिंक को लाइक करने पर रुपए का भुगतान होता था। व्यवसायी के खाते में शुरू में जॉब समझाते हुए कुछ रुपए भी भेजे गए। इससे वह झांसे में आ गया और ठगों ने उससे बार-बार रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपए जमा कराकर 6.25 लाख ठग लिए। जिसकी शिकायत फरियादी ने साइबर क्राइम थाने में की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल माधौगंज में रहने वाले शिवम कपड़ा कारोबारी हैं। कुछ दिन पहले उनके टेलीग्राम एप पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आया। इस पर व्यापारी ने कंपनी को कॉल किया। इस कंपनी में काम करने वाले ठग लोगों ने उसे बताया कि कंपनी होटल को रेटिंग दिलाकर लोकप्रिय बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करती है। होटल की लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर उसे लाइक देने पर भुगतान किया जाता है। आपकी और से जितने लाइक दिलाए जाएंगे उतना फायदा होगा। शुरू में शिवम के खाते में रुपए भी कुछ रुपए भी आए। बाद में उसे ग्रुप में जोड़ा गया और भुगतान के लिए एक ई-वॉलेट बनाया गया।
Fraud of lakhs of rupees in Telegram app : ठगों ने शिवम से रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपए जमा करते गए और भुगतान वॉलेट में जाना बताते रहे। वॉलेट में रकम निकालने की बात पर वह उसे नया टास्क दे देते थे। जब तक ठगी की बात उसे समझ में आई तब तक व्यापारी से 6.25 लाख रुपए की ठगी हो गई थी। इसका एहसास होने के बाद कारोबारी ने साइबर क्राइम थाने पहुंचकर अपने साथ हुई ठगी शिकायत की। वही पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Read more: BJP सांसद और विधायक PM मोदी से करेंगे मुलाकात, छग सरकार की कई मुद्दों पर करेंगे शिकायत
धर्मेंद्र शर्मा -S.I. ने जानकारी दी कि व्यवसायी को टेलीग्राम एप पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ठगों ने 6.25 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने व्यवसायी को होटल का प्रचार-प्रसार करने के नाम पर ग्रुप से जोड़ा और होटल की लिंक को लाइक करने पर रुपए का भुगतान होता था। व्यवसायी के खाते में शुरू में जॉब समझाते हुए कुछ रुपए भी भेजे गए। इससे वह झांसे में आ गया और ठगों ने उससे बार-बार रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपए जमा कराकर 6.25 लाख ठग लिए, जिसकी शिकायत फरियादी ने साइबर क्राइम थाने में की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Surya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
4 hours agoमप्र के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को दो बाघों के…
12 hours agoKatni News: इस गांव में 8वीं के बाद पढ़ाई नहीं…
12 hours ago