Fraud of lakhs of rupees in Telegram app

इस एप पर देता था जॉब का ऑफर, टास्क पूरा करने पर मिलता था बोनस, फिर पलक झपकते ही….

Fraud of lakhs of rupees in Telegram app एक व्यवसायी को टेलीग्राम एप पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ठगों ने 6.25 लाख रुपए की ठगी कर ली।

Edited By :  
Modified Date: April 3, 2023 / 01:00 PM IST
,
Published Date: April 3, 2023 12:31 pm IST

Fraud of lakhs of rupees in Telegram app : ग्वालियर। ग्वालियर में एक व्यवसायी को टेलीग्राम एप पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ठगों ने 6.25 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने व्यवसायी को होटल का प्रचार-प्रसार करने के नाम पर ग्रुप से जोड़ा और होटल की लिंक को लाइक करने पर रुपए का भुगतान होता था। व्यवसायी के खाते में शुरू में जॉब समझाते हुए कुछ रुपए भी भेजे गए। इससे वह झांसे में आ गया और ठगों ने उससे बार-बार रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपए जमा कराकर 6.25 लाख ठग लिए। जिसकी शिकायत फरियादी ने साइबर क्राइम थाने में की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read more: फिर से सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, कोरोना संक्रमण के बीच इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

जानें पूरा मामला

दरअसल माधौगंज में रहने वाले शिवम कपड़ा कारोबारी हैं। कुछ दिन पहले उनके टेलीग्राम एप पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आया। इस पर व्यापारी ने कंपनी को कॉल किया। इस कंपनी में काम करने वाले ठग लोगों ने उसे बताया कि कंपनी होटल को रेटिंग दिलाकर लोकप्रिय बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करती है। होटल की लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर उसे लाइक देने पर भुगतान किया जाता है। आपकी और से जितने लाइक दिलाए जाएंगे उतना फायदा होगा। शुरू में शिवम के खाते में रुपए भी कुछ रुपए भी आए। बाद में उसे ग्रुप में जोड़ा गया और भुगतान के लिए एक ई-वॉलेट बनाया गया।

Fraud of lakhs of rupees in Telegram app : ठगों ने शिवम से रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपए जमा करते गए और भुगतान वॉलेट में जाना बताते रहे। वॉलेट में रकम निकालने की बात पर वह उसे नया टास्क दे देते थे। जब तक ठगी की बात उसे समझ में आई तब तक व्यापारी से 6.25 लाख रुपए की ठगी हो गई थी। इसका एहसास होने के बाद कारोबारी ने साइबर क्राइम थाने पहुंचकर अपने साथ हुई ठगी शिकायत की। वही पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Read more: BJP सांसद और विधायक PM मोदी से करेंगे मुलाकात, छग सरकार की कई मुद्दों पर करेंगे शिकायत 

पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर लाखों की ठगी

धर्मेंद्र शर्मा -S.I. ने जानकारी दी कि व्यवसायी को टेलीग्राम एप पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ठगों ने 6.25 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने व्यवसायी को होटल का प्रचार-प्रसार करने के नाम पर ग्रुप से जोड़ा और होटल की लिंक को लाइक करने पर रुपए का भुगतान होता था। व्यवसायी के खाते में शुरू में जॉब समझाते हुए कुछ रुपए भी भेजे गए। इससे वह झांसे में आ गया और ठगों ने उससे बार-बार रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपए जमा कराकर 6.25 लाख ठग लिए, जिसकी शिकायत फरियादी ने साइबर क्राइम थाने में की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें