भोपाल : Donate for Desh Campaign : कांग्रेस के डोनेट फ़ॉर देश कैम्पेन में फर्जीवाड़ा होने की खबर सामने आई। इस खबर ने मध्य प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया। MP कांग्रेस के प्रवक्ता अमीनुल सूरी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। उन्होंने 138 रुपए देकर 1 लाख 38 हजार की पोस्ट शेयर कर दी। कांग्रेस प्रवक्ता ने सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म में AICC के सर्टिफिकेट को किया शेयर। इंदौर में अमीनुल सूरी के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत हुई। अमीनुल सूरी ने शिकायत को झूठा और भ्रामक बताया। बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया MP में चंदे का धंधा करने का आरोप लगाया है।
Follow us on your favorite platform: