भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात ए मुजाहिदीन के चारों आतंकियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया। इससे पहले इन आतंकियों की रिमांड खत्म होने पर ATS ने इन आतंकियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में करीब 1 घंटे तक चली बहस के बाद इन आतंकियों औऱ उनके मददगार अब्दुल करीम को 8 अप्रैल तक जेल भेजा गया।
Read more : तपती गर्मी के बीच फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में हो सकती बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि इन आतंकियों के मददगार अब्दुल करीम विदिशा के नटेरन का रहने वाला है। उनकी गिरफ्तारी विदिशा के नटेरन से ही हुई है। अब्दुल करीम की तरफ से जमानत याचिका लगाई गई है। 1 अप्रैल को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
Read more : ‘फारुख ने शादी कर पैदा किए बच्चे, फिर दे दिया तलाक, अब बना रहा हलाला के लिए दबाव’ हिंदू युवती ने लगाया आरोप
गौरतलब है कि 14 मार्च को मप्र एटीएस ने जमात उल मुजाहिदीन के चार आतंकियों को ऐशबाग इलाके से गिरफ्तार किया गया था। आतंकियों के पास से जिहादी साहित्य और मोबाइल बरामद किए गए थे। यह किराये से नायाब जहां नाम की विधवा महिला के मकान में बिना किसी पहचान पत्र के रह रहे थे। एटीएस ने उनके दो मददगार उस्मान और शहबान को भी गिरफ्तार किया था।