मप्र के जबलपुर में पुरानी रंजिश में चार लोगों की हत्या, हमलावरों की तलाश जारी |

मप्र के जबलपुर में पुरानी रंजिश में चार लोगों की हत्या, हमलावरों की तलाश जारी

मप्र के जबलपुर में पुरानी रंजिश में चार लोगों की हत्या, हमलावरों की तलाश जारी

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 02:33 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 2:33 pm IST

जबलपुर (मप्र), 27 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार को लोगों के एक समूह द्वारा कुछ युवकों पर धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे चार युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पाटन क्षेत्र के पुलिस उपमंडल अधिकारी लोकेश डाबर ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर तिमारी गांव में पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई।

घटना के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सुबह दोनों समूहों के बीच बहस हुई थी जिसके बाद हिंसा भड़क उठी।

अधिकारी ने बताया कि घटना दो समूहों के बीच पुरानी रंजिश का नतीजा थी।

उन्होंने बताया कि करीब 25 से 35 साल की उम्र के युवकों के एक समूह पर अन्य पक्ष के लोगों ने हमला किया था।

अधिकारी ने बताया कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पास के अस्पताल ले जाने के कुछ देर बाद ही एक और युवक ने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि घटना में एक अन्य युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास के साथ ही घटना की जांच जारी है।

अधिकारी ने बताया कि गांव में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)