उमरिया/रायसेन (मप्र), आठ सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के उमरिया और रायसेन जिलों में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि उमरिया जिले में जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर उमरिया-शाहपुरा रोड पर एक निजी बस की चपेट में एक दोपहिया वाहन के आ जाने से उस पर सवार एक परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गयी जबकि तीसरा घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि लालपुर (अम्हा) के नरबाद सिंह (70) अपने 17 वर्षीय पोते गणेश एवं पोती फूला बाई (18) के साथ जा रहे थे, उसी बीच एक निजी बस ने उनके दोपहिया वाहन में टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि नरबाद सिंह अपने पोते-पोती को उनके छात्रावास छोड़ने जा रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में नरबाद सिंह एवं उनके पोते की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि फूला बाई घायल हो गयी एवं उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस बीच, सलामतपुर थाने के प्रभारी रमेश रघुवंशी ने बताया कि रायसेन जिले में दो चचेरे भाई अभिषेक लोधी (22) और नीलेश लोधी मोटरसाइकिल से जा रहे थे एवं उनकी मोटरसाइकिल दीवानगंज के समीप बिजली के एक खंभे से टकरा गयी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों घायल हो गये और इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें सलामतपुर के एक अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि बाद में दोनों को भोपाल ले जाने की सलाह दी गयी लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
भाषा राजकुमार प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
6 hours ago