रायसेन (मप्र), 22 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर उदयपुरा कस्बे में शनिवार रात एक मोटरसाइकिल ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। उदयपुरा थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि पीछे से आ रहे एक ट्रक ने दोपहिया वाहन को कुचल दिया, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान लाखन सिंह राजपूत (35), देवेश सिंह राजपूत (21) और राजा श्रीवास (21) के रूप में हुई है।
एक अन्य दुर्घटना में, शनिवार रात भोपाल-देवरी रोड पर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चेन सिंह लोधी (23) की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दोनों दुर्घटनाओं में शामिल ट्रकों को जब्त कर लिया है और उनके चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भाषा
जोहेब प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
2 hours agoSurya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
4 hours agoमप्र के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को दो बाघों के…
12 hours ago