मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बस पलटने से चार लोगों की मौत |

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बस पलटने से चार लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बस पलटने से चार लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: June 12, 2024 / 10:12 PM IST
,
Published Date: June 12, 2024 10:12 pm IST

सीहोर, 12 जून (भाषा) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बुधवार शाम एक निजी बस मोटरसाइकिल से टकराने से बचने की कोशिश में पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह घटना शाहगंज थानाक्षेत्र के शहीदगंज गांव में हुई।

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी शशांक गुर्जर ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से टकराने से बचने की (बस)चालक की कोशिश के दौरान बस पलट गई। हालांकि मोटरसाइकिल पर बस गिरने से वह (मोटरसाइकिल) कुचल गई।

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों और बस के दो यात्रियों की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों को बुधनी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)