उज्जैन: महाकाल मंदिर विस्तारीकरण को लेकर मंदिर परिसर में खुदाई चल रही है। महाकाल वन प्रोजेक्ट के अंतर्गत महाकाल मंदिर का विस्तारीकरण किया जा रहा है। खुदाई के दौरान यहां हजारों वर्ष पुरानी शिलाएं और मूर्तियां मिली हैं। आज भी मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान 1000 वर्ष पुराना शिवलिंग निकला है। पुरातत्व विशेषज्ञों की मानें तो शिवलिंग में ब्रह्मा और विष्णु का हिस्सा है लेकिन महेश वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त है।
पुरातत्व विशेषज्ञों का कहना है कि शिवलिंग परमारकालीन है, जिसे मुगल शासक इल्तुतमिश द्वारा तोड़ा गया था। इसके प्रमाण आज महाकाल मंदिर परिसर में चल रही खुदाई के दौरान सामने आ रहे हैं। वहीं इसके पहले भी खुदाई में मंदिर का स्ट्रक्चर, मूर्तियां और शिलाएं भी निकली थी और यह सब भी एक हजार वर्ष पुरानी परमार कालीन थी। आपको बता दें कि पुरातत्व धरोहर निकलने के बाद से परिसर में चल रही खुदाई मध्यप्रदेश पुरातत्व विभाग की निगरानी में की जा रही है।
Read More: स्वयंभू बाबा ने ले लिए पैसे…कई बार लूटी आबरू…महिला के आरोप में बाबा गिरफ्तार
बच्चे न होने की वजह से पति ने पत्नी को…
5 hours ago