Former registrar of Nursing Registration Council Chandrakala dismissed in nursing scam

MP News : नर्सिंग घोटाले में एक बार फिर बड़ा एक्शन, नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउसिंल की पूर्व रजिस्ट्रार चंद्रकला बर्खास्त

नर्सिंग घोटाले में एक बार फिर बड़ा एक्शन, Former registrar of Nursing Registration Council Chandrakala dismissed in nursing scam

Edited By :   Modified Date:  June 25, 2024 / 12:22 AM IST, Published Date : June 25, 2024/12:22 am IST

भोपालः मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज मान्यता देने के मामले एक बार फिर बड़ी कार्रवाई हुई है। मप्र नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउसिंल की पूर्व रजिस्ट्रार चंद्रकला दिवगैया को अब सेवा से बर्खास्त कर दिया है। चंद्रकला दिवगैया फिलहाल दतिया नर्सिंग कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ थीं। आरोप है कि उनके कार्यकाल में अपात्र नर्सिंग कॉलेजों को दी मान्यता गई है।

Read More : IND vs AUS Match Highlights: रोहित और अर्शदीप के आगे पस्त नजर आई ऑस्ट्रेलिया, 24 रन से मात देकर टीम इंडिया ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट 

बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश नर्सिंग घोटाला मामले में मप्र नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल की पूर्व रजिस्ट्रार सुनीता शिजू को बर्खास्त कर दिया गया था। उनके कार्यकाल में अयोग्य नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने की जांच की गई थी। जिसमें पदीय कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन न करना पाया गया। इसके आधार पर यह निर्णय लिया था।

Read More : #SarkarOnIBC24: संसद में नारेबाजी, बाहर धरना प्रदर्शन, NEET Paper Leak मामले में गरमाई सियासत, सदन में लगे शेम-शेम के नारे 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp