भोपाल। Former MLA Dhruv Pratap Singh joins Congress मध्यप्रदेश में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसकों लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अब चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में लग गए है। चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का दौरा जारी है। इसी बीच मध्यप्रदेश में बीजेपी को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, विजयराघवगढ़ के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
Former MLA Dhruv Pratap Singh joins Congress आज पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सदस्यता दिलाई है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी मौजूद थे। आपको बता दें कि बीजेपी से इस्तीफा देते समय एक वीडियो बनाकर ध्रुव प्रताप सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया था। धुव्र प्रताप सिंह का कहना था कि बीजेपी अब अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है। कई दिनों से ध्रुव प्रताप सिंह पार्टी में उपेक्षा झेल रहे थे।
Follow us on your favorite platform: