भोपालः मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम और फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने साफ कहा कि वो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। टीमकगढ़ पहंची उमा भारती ने अपने फार्म हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं। उमा भारती ने आगे कहा कि 2018 में उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था, इसलिए इस बार 2024 को लेकर वो ऐलान कर रही हैं।
Read more : इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा 31% महंगाई भत्ते का लाभ, कर्मचारी संगठनों ने जताया विरोध
इस दौरान उन्होंने कई और मुद्दों पर अपनी बात रखी। फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा कि ये फिल्म आंख खोलने वाली फिल्म है। कश्मीरी पंडितों को वहां से खदेड़ा गया। मैंने उनकी हालत देखी है.. साथ ही ये भी कहा वो फिल्म देखने की हिम्मत अब तक नहीं जुटा पाई है। उमा भारती ने ये भी कहा कि जहां हिंदू अल्पसंख्यक होगा, वहां धर्मनिर्पेक्षता संकट में पड़ जाएगी, ये देश सेकुलर है क्योंकि यहां हिंदू बहुसंख्यक है।