Former CM Shivraj Singh saved the person injured in the accident : भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने एक बार फिर अपने मामा होने का फर्ज निभाया है। दरअसल, शिवराज सिंह शुक्रवार रात को रविंद्र भवन के सामने से गुजर रहे थे तभी एक बाइक चालक का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद चालक बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिरा। जैसे ही शिवराज सिंह की नजर इस दुर्घटना पर पड़ी उन्होंने अपने काफीले को रूकवाकर कार से नीचे उतरे और एंबुलेंस बुलवाई। शिवराज सिंह ने युवक के उठाकर एंबुलेंस में बैठाया और अस्पताल भेजा।
Former CM Shivraj Singh saved the person injured in the accident : सीएम शिवराज का ये दरियादिली वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। युवक की मदद करते समय शिवराज सिंह चौहान की ऊंगली में भी चोट निकल गई। शिवराज सिंह चौहान की ऊंगली से खून निकल रहा था। युवक को भरोसा देते हुए शिवराज ने कहा कि घबराने की जरुरत नहीं है मामा आपके साथ है।
शिवराज सिंह चौहान ने घायल युवक से कहा कि घबराने की आवश्यता नहीं है। मेरा आदमी आपके साथ जा रहा है। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के कपड़ों में भी खून लग गया। शिवराज सिंह चौहान ने घायल को पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठाया। बता दें कि इससे पहले भी शिवराज सिंह चौहान कई लोगों की मदद कर चुके हैं।
▶️मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार की रात भोपाल में एक युवक की जान बचाई। रवींद्र भवन के पास एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया।
▶️इस दौरान शिवराज सिंह ने अपना काफिला रोककर घायल युवक को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचवाया। इस दौरान घायल शख्स का खून भी शिवराज… pic.twitter.com/19WjXF8xD3
— IBC24 News (@IBC24News) December 16, 2023
MP New BJP Jila Adhayaksh Name: राज्य के डेढ़ दर्जन…
18 hours ago