Former CM Kamal Nath Says MP Is Suffering from Coal-Electricity Crisis

‘कोयला और बिजली संकट से जूझ रहा प्रदेश’ पूर्व सीएम कमलना​थ सरकार ने साधा निशाना

'कोयला और बिजली संकट से जूझ रहा प्रदेश' ! Former CM Kamal Nath Says MP Is Suffering from Coal and Electricity Crisis

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : April 30, 2022/11:56 pm IST

भोपाल: Coal-Electricity Crisis लाउडस्पीकर पर जारी सियासत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है, जिसमें कमलनाथ ने कहा कि लाउडस्पीकर एक निजी मामला है। इसे पब्लिक का मुद्दा बनाना ठीक नहीं है। इससे लोगों की भावनाएं जुड़ी है।

Read More: सिटी बसों के फिर से संचालन के लिए निगम ने भेजा प्रस्ताव, लेकिन खड़े-खड़े ही कंडम हो गई 70 में से 56 बसें

Coal-Electricity Crisis कमलनाथ ने कहा कि लाउडस्पीकर अगर भड़काने वाला हो तो इसपर जरूर कार्रवाई हो, उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर के दुरुपयोग पर वो सहमत नही हैं।

Read More: शुरू हुई परसा कोल ब्लॉक के एक्सटेंशन के लिए पेड़ों के सर्वे और कटाई, दो लाख पेड़ों को काटे जाने की आशंका

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोल संकट पर बयान देते हुए कहा कि पूरा प्रदेश कोयला और बिजली संकट से जूझ रहा है। व्यापारी, किसान और छात्र सभी वर्ग इससे परेशान है।

Read More: जिंदा पैराबम से खेलते नजर आए आंगनबाड़ी के बच्चे, मासूमों के हाथ में बम देखकर उड़े कार्यकर्ता के होश

लेकिन सरकार इस विषय को मजाक में ले रही है। साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ने पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि चुनाव की तैयारी में व्यस्त होने के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है।

Read More: ‘धोखे से एक बार जीत गई है तो मुंगेरी लाल जैसी बन गई है कांग्रेस की स्थिति’: प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा