Former CM Digvijay Singh offered his bungalow to Rahul Gandhi : नई दिल्ली। सांसदी रद्द होने के बाद राहुल गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया। इस पर उन्होंने मंगलवार को लोकसभा सचिवालय के डिप्टी सेक्रेटरी डॉ. मोहित रंजन को लिखित जवाब भेजा। राहुल ने लिखा- मैं 4 बार लोकसभा सांसद चुना गया। यह लोगों का जनादेश है। मैं उन लोगों का शुक्रगुजार हूं। मेरी इस घर से कई अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। मैं नोटिस में दिए गए आदेशों का पालन करूंगा। दरअसल, लुटियंस दिल्ली में 12, तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में राहुल रहते हैं। 2004 में अमेठी से पहली बार सांसद बनने पर उन्हें ये बंगला एलॉट किया गया था। 2005 में उन्हें ये बंगला मिल गया था।
Former CM Digvijay Singh offered his bungalow to Rahul Gandhi : वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपना घर ऑफर किया है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी जी, आप जैसे उदार हृदय वाले लोगों के लिए तो पूरा देश ही परिवार है और ‘वसुधैवकुटुम्बकम्’ की यही भावना हमारे देश का मूल चरित्र है। राहुल जी, मेरा घर आपका घर है, मैं अपने घर में आपका स्वागत करता हूं और अपना सौभाग्य मानूंगा यदि आप मेरे घर में आकर रहेंगे
लोकसभा सचिवालय से 27 मार्च को राहुल को बंगला खाली करने का नोटिस मिला था। लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने उन्हें 12 तुगलक रोड का सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था। उन्हें बंगला खाली करने के लिए 24 अप्रैल तक का समय दिया गया है।