MP corona update: भोपाल। देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसे लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन राज्यों के लिए एडवायजरी जारी की है। जहां मामले तेजी से बढ़ रहे है जिनमें उड़ीसा, महाराष्ट्र,कर्नाटक, केरल, दिल्ली, तेलगांना और तमिलनाडु शामिल है। इन राज्यों में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। वहीं बात अगर मध्य प्रदेश की करें तो प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार- चढ़ाव जारी है पर अब तक प्रदेश में सैंपलिंग को नहीं बढ़ाया गया है। तो वहीं वैक्सीनेशन के लिए अभियान चलाया जा रहा है
ये भी पढ़ें- कल होने जा रही पथ विक्रेता और ठेला संचालकों की पंचायत, सीएम ने किया आमंत्रित
MP corona update: पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में सिर्फ 6 हजार 830 सैंपल टेस्ट किए गए जिसमें से 169 सैंपल्स की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 349 हो गयी है जिसमें से 1 हजार 294 मरीज होम आइसोलेशन में इलाजरत है। साथ ही एक भी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण और कम होते टेस्ट को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री का कहना है कि केसों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है पर राहत वाली बात यह है कि जो भी संक्रमित हो रहे है वह होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे है और गंभीर केस की संख्या कम है पर साथ ही हालात को देखते हुए हमारी सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने पैदल चल रहे शख्स का काट दिया चालान..…
2 hours ago