ग्वालियर में भारी बारिश के कारण बाढ़; राहत कार्यों के लिए तेलंगाना से एनडीआरएफ बुलायी गयी |

ग्वालियर में भारी बारिश के कारण बाढ़; राहत कार्यों के लिए तेलंगाना से एनडीआरएफ बुलायी गयी

ग्वालियर में भारी बारिश के कारण बाढ़; राहत कार्यों के लिए तेलंगाना से एनडीआरएफ बुलायी गयी

:   Modified Date:  September 12, 2024 / 08:36 PM IST, Published Date : September 12, 2024/8:36 pm IST

भोपाल, 12 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र में बाढ़ के बाद राहत कार्यों के लिए तेलंगाना के हैदराबाद से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 60 सदस्यीय टीम पहुंच रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में क्षेत्र में आठ इंच बारिश हुई है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई गांव जलमग्न हो गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘डबरा तहसील के सेकनारा गांव के लोगों को हवाई मार्ग से निकाला जाएगा। तहसील में बाढ़ के बीच अब तक करीब 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। ग्वालियर में नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों के साथ-साथ कार्यालयों को शुक्रवार और शनिवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है।’’

इस बीच, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां एक बैठक में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की और राज्य सरकार के कर्मचारियों से फिलहाल छुट्टी पर न जाने को कहा।

भाषा

खारी माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers