Gwalior Crime News
इंदौरः 5 Patwari Suspended : कार्य में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों और एक आरआई के खिलाफ कलेक्टर ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले पांच पटवारियों और एक आरआई को एक साथ निलंबित कर दिया है।
5 Patwari Suspended : दरअसल, दो दिन पहले एडीएम ने विभिन्न पटवारी कार्यालयों का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें कार्य में लापरवाही और राजस्व विभाग के कार्यों में अनियमितता मिली थी। उन्होंने इसे लेकर एक रिपोर्ट भी दिया था। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने एक राजस्व निरीक्षक और पांच पटवारियों को निलंबित कर दिया है।
5 Patwari Suspended : मिली जानकारी के अनुसार जिन पटवारियों को निलंबित किया गया है, उनमें ऋषिता तिवारी पटवारी मल्हारगंज, हरीश शर्मा पटवारी मल्हारगंज, ओम परमार पटवारी बिचोली, नितेश राणा पटवारी राउ, प्रभु दयाल जूनी इंदौर, राजस्व निरीक्षक सुबोध शामिल है।