Mohan Cabinet Meeting Today: मध्यप्रदेश में साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों को मंजूरी दे सकती है मोहन सरकार

मध्यप्रदेश में साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक आज, First cabinet meeting of the year 2025 in Madhya Pradesh today

  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 08:06 AM IST,
    Updated On - January 7, 2025 / 08:06 AM IST

भोपालः Mohan Cabinet Meeting Today मध्यप्रदेश में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक सुबह 11:00 बजे मंत्रालय में शुरू होगी। साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को चर्चा के बाद मंजूरी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि बैठक में सीएम यादव इस मामले में मंत्रियों से विभागवार और योजना के आधार पर अपडेट ले सकते हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी। इसके अलावा गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

Read More : MP-CG Weather: सावधान.. अगले 24 घंटे बाद बदलने वाला है मौसम, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में बर्फीली हवाओं के साथ बारिश बढ़ाएगी टेंशन 

Mohan Cabinet Meeting Today बता दें कि इससे पहले 27 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए थे। पिछली बैठक में धान उत्पादक किसानों को 2000 रुपये प्रति हेक्टेयर के मान से प्रोत्साहन राशि दिए जाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया था। इसके अलावा फैसला लिया गया था कि सरकार किसानों के लिए सौलर प्लांट लगाएगी। 11 केवी के बिजली फीडरों को सौलर प्लांट से जोड़ा जाएगा। इस प्लान में प्राइवेट इंवेस्टर में भी निवेश कर सकेंगे। इसमें भारत सरकार एक करोड़ की आर्थिक सहायता देगी।

कैबिनेट बैठक को लेकर सवालों के जवाब

मोहन कैबिनेट की बैठक में कौन-कौन से प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है?

मोहन कैबिनेट की बैठक में कृषि, बिजली, और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा, गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर भी विचार किया जा सकता है।

मोहन कैबिनेट की पिछली बैठक में क्या महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे?

पिछली बैठक में किसानों को 2000 रुपये प्रति हेक्टेयर के मान से प्रोत्साहन राशि देने और सौलर प्लांट लगाने का फैसला लिया गया था। साथ ही, 11 केवी के बिजली फीडरों को सौलर प्लांट से जोड़ा जाएगा।

कैबिनेट बैठक में किस प्रकार की योजनाओं पर निर्णय लिया जाता है?

कैबिनेट बैठक में सरकारी योजनाओं, बजट, किसानों के लाभ के लिए प्रस्ताव, और अन्य विकास कार्यों पर निर्णय लिया जाता है।

मोहन सरकार किसानों के लिए कौन सी नई योजनाएं ला रही है?

मोहन सरकार ने किसानों के लिए सौलर प्लांट लगाने और प्रोत्साहन राशि देने जैसी योजनाएं शुरू की हैं।

क्या निजी निवेशक भी सरकार की योजनाओं में हिस्सा ले सकते हैं?

हां, मोहन सरकार की योजनाओं में निजी निवेशकों को भी निवेश करने का अवसर दिया जाएगा, जैसे कि सौलर प्लांट परियोजना में।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp