भोपाल: Amarkantak Express Fire मध्यप्रदेश में अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। सरपट दौड़ती ट्रेन के एसी कोच लपटों से घिर गए। पहियों के पास लगी आग और उठा धुआं देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद ट्रेन को तुरंत रोककर आग पर काबू पाया गया।
Amarkantak Express Fire मिली जानकारी के अनुसार, घटना मिसरोद और मंडीदीप स्टेशन के बीच हुआ। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानी की खबर सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि ट्रेन के बी3 और बी4 कोच के नीचे पहियों से शुरू आग हुई थी। इससे धुआं उठा तो यात्री घबरा उठे। ट्रेन को रोककर फायर फाइटर से आग बुझाई गई। इसके बाद ट्रेन की अच्छे से जांच की गई। ट्रेन इसके बाद इटारसी के लिए रवाना की गई। आग की घटना के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। ट्रेन में सवार यात्रियों में से किसी एक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड कर दिया।
आपको बता दें कि भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस भोपाल से दुर्ग जा रही थी। तभी बुधवार शाम को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मंडीदीप स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ। बता दें, अमरकंट एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ के दुर्ग और मध्य प्रदेश के भोपाल के बीच चलती है। इसके दुर्ग और भोपाल के अलावा 27 हॉल्ट हैं।
आग की लपटों के बीच पटरी पर सरपट दौड़ी अमरकंटक एक्सप्रेस
▶️अज्ञात कारणों से ट्रेन के एसी कोच के निचले हिस्से में लगी थी आग
▶️मिसरोद और मंडीदीप स्टेशन के बीच हुआ हादसा
▶️एसी कोच से उठते धुएं के बीच दहशत में आए यात्री
▶️ट्रेन को मंडीदीप के समीप रोककर फायरफाइटर से पाया आग पर काबू… pic.twitter.com/OovxnbCSiO— IBC24 News (@IBC24News) July 11, 2024