भोपाल, 20 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश सचिवालय के विंध्याचल भवन में बृहस्पतिवार दोपहर आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि आग की लपटों पर आधे घंटे से भी कम समय में काबू पा लिया गया और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारी के मुताबिक, आग उस समय लगी, जब घुमंतू विभाग के विकास आयुक्त कार्यालय में नवीनीकरण कार्य के तहत वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। भोपाल नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी सौरभ पटेल ने बताया कि आग संभवत: चिंगारी भड़कने के कारण लगी।
भाषा योगेश पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)